झौथरी | झौथरी ब्लॉक परिक्षेत्र के शारीरिक शिक्षकों की खेलकूद प्रतियोगिता की पूर्व तैयारी के लिए एक दिवसीय बैठक सीबीईओ सुरेश रोत के मुख्य अतिथि , एसीबीईओ हरिशंकर मीणा की अध्यक्षता एंव कांतीलाल खराडी व भीम सिह अहाडा के विशिष्ठ अतिथि में आयोजित हुई | बैठक में ब्लॉक झोथरी के उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालय के शारीरिक शिक्षको ने भाग लिया | बैठक मे अतिथियो ने खेल कूद प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए अपने विचार रखे | सीबीईओ सुरेश रोत ने जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता को कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए आयोजित करने के बारे मे जानकारी दी | 17 व 19 वर्षीय छात्र /छात्रा हैंडबॉल गन्दवा व हॉकी पोहरी पटेलान को दी गई । संचालन अरविंद डामोर व आभार लक्ष्मण डिण्डोर ने किया ।
Advertisement
About The Author
Related Posts
Latest News
डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न
06 Aug 2024 16:59:01
डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक और सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर...