झौथरी | अखिल भारतीय किसान सभा(AIKS) का झोथरी व सीमलवाड़ा का संयुक्त आम सभा व प्रदर्शन आम सभा की अध्यक्षता अमृत लाल रोत ने की | आम सभा को संबोधित करते हुए किसान नेता भगवतीलाल डामोर ने कहा है कि मोदी सरकार किसान विरोधी नीतियां लाकर किसान को बर्बाद करना चाहती है और खेती को ठेके पर देना चाहती है सीटू नेता रामलाल कलासुआ ने भी आम सभा को संबोधित कर कहा है कि मोदी सरकार कृषि के तीन काले कानून लाकर सरकारी मंडी बंद कर दी जाएगी और कालाबाजारी को बढ़ावा मिलेगा पूरी तरह कॉर्पोरेट सेक्टर को बढ़ावा मोदी सरकार दे रही है इन किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ दिल्ली के चारों सीमाओं पर 10 माह से किसान आंदोलन कर रहा है इन्हीं के समर्थन में आज भारत बंद को लेकर झोथरी में आम सभा व प्रदर्शन किया गया उपस्थित किसान नेता गोविंद आमलिया बंसीलाल खराड़ी सुखलाल रोत जगमाल हड़ात प्रकाश रोत राजकुमार रोत आदि ने संबोधित किया संचालन शंकरलाल अहारी ने किया आभार गंगाराम आमलिया ने व्यक्त किया।