झौथरी | झौथरी पंचायत समिति सभागार में साधारण सभा की बैठक झौथरी प्रधान अनीता रोत की अध्यक्षता में हुई | बैठक में गत साधारण सभा बैठक की कार्यवाही का विवरण पढ कर सूनाया गया | बैठक मे विभाग वार योजनाओं की जानकारी देते हुए प्रगति रिपोर्ट ली गई | बैठक में PWD विभाग द्वारा प्रस्तावित PMGSY अन्तर्गत सड़कों के प्रस्ताव को पढकर कर सुनाया जिसका सदन में अनुमोदन किया गया | विकास अधिकारी अमराराम पटेल ने ग्रामीण एवं पंचायतीराज योजनाओं की जानकारी देते हुए आगामी शुरु होने वाले प्रशासन गावों के संग के शिवीर के कार्यक्रम की जानकारी दी |
प्रधान अनीता रोत ने विभाग वार समीक्षा के आधार पर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बैठक में कई विभाग के अधिकारी अनुपस्थिति रहने पर नाराजगी जताई और उनके प्रतिनिधियों को फटकार लगाई | और आगामी साधारण सभा में समस्त विभागीय अधिकारीयो को अपने अपने विभाग की प्रगति रिपोर्ट के साथ उपस्थित रहने के लिए कहा | उन्होने सभी जनप्रतिनिधियों को कहा कि पंचायत समिति के अंतर्गत सभी पंचायतो मे प्रशासन गावों के संग के अभियान केम्प में अधिक से अधिक लोगों को योजनाएं से जुड़े लाभ दिलाने के लिए कहा|
बैठक मे कनिष्क सहायक विपीन कुमार रोत अकस्मिक मृत्यु हो जाने पर सदन 2 मिनट का मोैन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई | पीओ, ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक, तकनीकी कनिष्ठ सहायक, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच आदि मौजूद रहे |