ट्रेनिंगशुदा बेरोजगार युवाओं ने हैंडपंप मिस्त्री पद पर नियुक्ति के लिए झौथरी प्रधान व बीडीओ को ज्ञापन सौंपा
झौथरी | झौथरी ब्लॉक की 32 ग्राम पंचायत के ट्रेनिंग शुदा युवाओं ने आजिवीका ब्यूरो उदयपुर के द्वारा ट्रेनिंग शुदा हैंडपंप मिस्त्री को नियुक्ति दिलानेकी मांग को लेकर शुक्रवार को झौथरी प्रधान अनिता रोत व बीडीओ अमराराम पटेल को ज्ञापन सौपा है | बेरोजगार ट्रेनिंग शुदा युवाओं ने ज्ञापन में बताया है की पंचायत समिती झौथरी की 32 ग्राम पंचायत में लगभग 300 गांव , स्कूल व फलो 6 हजार हैंडपंप है | जिसको ठीक करने व रखरखाव का जिम्मा ब्लॉक में कार्यरत महज 8 हैंडपंप मिस्त्रीयो के भरोसे है | साथ ही बताया की तहसील क्षेत्र झौथरी के करीब 25 युवाओं ने आजीविका ब्यूरो से ट्रेनिंग ले रखी है | बेरोजगार ट्रेनिंग शुदा युवाओं ने नियुक्ति दिलाने व क्षेत्र में आमजन को पेयजल समस्या से निजात दिलाने के लिए मांग की है | इस दौरान झौथरी क्षेत्र के ट्रेनिंग शुदा बेरोजगार युवा मौजुद रहे |