झौथरी | नवीन पुलिस थाना चौरासी मुख्यालय झौथरी का बुधवार को सीएम अशोक गहलोत के द्वारा वर्चुअल शुभारंभ करने के बाद थानाधिकारी बंशीलाल पाटीदार ने पूजा अर्चना के बाद पदभार ग्रहण किया | पदभार ग्रहण कार्यक्रम में एएसपी अनिल कुमार मीणा , सीमलवाडा डिप्टी रामेश्वरलाल चौहान , धंबोला सीआई दलपत सिंह राठौड सहित पुलिस थाना चौरासी का स्टाफ मौजूद था | नवीन थाना चौरासी के थानाधिकारी का पदभार ग्रहण करने के बाद थानाधिकारी बंशीलाल पाटीदार ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना व अपराध पर अंकुश लगाने को प्राथमिकता बताया | उन्होंने पदभार ग्रहण करने के बाद थाना परिसर में स्टाफ के साथ पौधारोपण किया | उल्लेखनीय हैं कि एसआई बंशीलाल पाटीदार पूर्व में झौथरी चौकी प्रभारी के पद पर कार्यरत थे और उनको नवीन थाना चौरासी मुख्यालय झौथरी में थानाधिकारी के पद पर नियुक्त किया है |