झौथरी | जिला पुलिस अधीक्षक डूंगरपुर सुधीर जोशी , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल मीणा , वृताधिकारी सीमलवाडा रामेश्वरलाल चौहान के निर्देशन में जिले भर में अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को चौरासी थानाधिकारी भेमजी गरासिया के नेतृत्व मे पुलिस चौकी प्रभारी वैजा मनोहर सिह ने मय जाप्ता कानि. मनोहर लाल, वीरमल व गिरीश कुमार ने वैजा पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी करते हुए नियमानुसार चैक किया जा रहा था | दौराने नाकाबंदी डूंगरपुर की ओर एक कार आई | जिसको पुलिस द्वारा हाथ का ईशारा कर रोकने की कोशिश की | कार चालक द्वारा नाकाबंदी को तोडकर कार तेज गति से सीमलवाडा की ओर भगाने लगा | चौकी प्रभारी ने मय जाप्ता निजी वाहन से पीछाकर कार को गोरादा मोड के पास रुकवाया और कार चालक की गतिविधि संदिग्ध लगने पर नाम पता पूछा तो उसने अपना रितेश पुत्र सोमा भाई पटेल रत्नदीप सोसायटी अहमदाबाद गुजरात का होना बताया | जिस पर कार की तलाशी के दौरान कार की पिछली सीट व डिक्की में राजस्थान निर्मित 6 पेटी ग्रीन लेबल व 18 पेटी आफिसर चोइस की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की | जिसकी बाजार किमत करीब डेढ लाख बताई जा रही है | चौरासी थाना में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है |