नैगाला की अंतराष्ट्रीय तीरंदाज ॠचा कटारा ने नीट परीक्षा में आल इंडिया में 3189 रैंक हासिल कर किया गौरान्वित
झौथरी | माता पिता व परिजनों का सीना वाकई में 56 इंची चौडा हो जाता है | जब बेटी अपने परिवार का नाम रोशन करती है और बेटी से परिवार जनो का परिचय होने लगता है |
झौथरी पंचायत समिती के नैगाला निवासी हाल मुकाम डूंगरपुर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के निष्ठावान वरिष्ठ शिक्षक और झौंथरी उप शाखा के अध्यक्ष पोपट लाल कटारा की पुत्री ॠचा कटारा ने हाल ही जारी नीट परीक्षा मे आल इंडिया में 3189 वीं रैंक हासिल कर परिवार व गांव को गौरान्वित किया है |
डूंगरपुर गौरव,निर्वाचन आयोग की ब्रांड एंबेसडर, अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज, प्रतिभावान छात्राओं की समस्त प्रोत्साहित योजनाओं की विजेता रही मेधावी छात्रा ऋचा कटारा ने नीट परीक्षा में डॉक्टर बनने के पहली सोपान पार करते हुए AIR 3189 रैंक लेकर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय , समाज व समस्त शिक्षक वर्ग को गौरवान्वित किया है | छात्रा के माता-पिता दोनों ही वरिष्ठ शिक्षक के पद पर कार्यरत है |