झौथरी | हुनरशाला यूथ लीडरशीप एंपावरमेंट एकैडमी पगारा द्वारा सम्मान समारोह एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया | कार्यक्रम की अध्यक्षता हुनरशला प्रमुख गौतम भारती द्वारा की गई | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झोथरी पंचायत समिति की प्रधान अनीता रोत एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में किशन गिरी जी महाराज , जीवराम डामोर, पोपट खोखरिया अति विशिष्ट अतिथी पंचायत समिति सदस्य ईश्वर लाल कटारा, जय रोत, गोपाल मनात थे |इस प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा बनाई हुई वस्तुओं का प्रदर्शन किया गया जिसमें विपिन रोत ने बताया की आज के युग में हम लोग बांस से कुर्सी मेज सोफा लैंप इत्यादि बना सकते हैं | झौथरी प्रधान अनीता रोत ने बताया कि हमारे हुनरशाला में छात्र बहुत बढ़-चढ़कर बडाई गिरी में हिस्सा ले रहे है और छात्रों ने विभिन्न प्रकार के फर्नीचर बनाये है | हुनर से कोई भी आगे बढ सकता है |
किशन गिरी महाराज ने बताया हुनर ऐकेडमी हमेशा से युवाओं को आगे बढ़ाने का कार्य करती आ रही है जो छात्र किन्हीं कारणों से अपने शिक्षा से वंचित है उनको हुनर की शिक्षा देने का कार्य करती है | आत्मनिर्भर बनाने का कार्य करती है |
जयपुर से आई गुनगुन शर्मा जी ने छात्रों को विभिन्न प्रकार की फोटोग्राफी का ज्ञान दिया और प्रदर्शनी में फोटो की स्टाल लगाई | इस अवसर पर हुनर शाला के बेसिक पाठ्यक्रम को पूरे करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया | जिससे छात्रों में नया उत्साह उत्पन्न हुआ | इस अवसर पर भरत लाल वरहात, रमेश कोटेड नरेश रोत मयंक रोत , कुलदीप
रोत ,अविनाश रोत, विशाल रोत , नीलम खराडी, सुमित्रा , मंजुला, बसंती, सोना , गीता , पूजा, राकेश,जितेंद्र, राहुल रोत, जितेंद्र आदि छात्र मौजूद रहे |