झौथरी | क्षेत्र के गांवो में शारदीय नवरात्रि का पर्व हवन , यज्ञ व पूजा पाठ के विविध धार्मिक अनुष्ठान के साथ समापन हुआ | ग्राम पंचायत करावाडा के पाडला मानारोत गांव में महानवमी को रातभर गरबा व भजन कीर्तन के आयोजन हुए | विजया दशमी को सुबह पूजा पाठ के साथ भक्तो ने हवन व यज्ञ अनुष्ठान किया | बाद में माताजी मंदिर से गाजे बाजे के साथ वाडी की शोभायात्रा निकाली गई | शोभायात्रा गांव के विभिन्न फलो से होकर वात्रक नदी पंहुची | वात्रक नदी पर पूजा अर्चना के बाद भक्तो , मेट ,कोटवाल ने ग्रामीणों की मौजूदगी में वाडी का विसर्जन किया | इस दौरान पूर्व सरपंच शंकरलाल रोत , वखतराम भगत , मथुरा भगत , शंकर भगत , भगत हिरा भाई ,नारायण गमेती सहित बडी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे |
Advertisement
About The Author
Related Posts
Latest News
डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न
06 Aug 2024 16:59:01
डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक और सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर...