झौथरी | झौथरी ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत पाडली गुजरेश्वर में प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत शिवीर आयोजित हुआ | शिविर सरपंच लीलाराम गमेती की अध्यक्षता एंव प्रधान अनिता रोत के मुख्य अतिथि में आयोजित हुआ | बतोर मुख्य अतिथि प्रधान अनिता रोत ने ग्रामीणों को कहा कि प्रशासन गांवो के संग शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाते हुए अपना कोई भी कामकाज हो तो शिविर में संबधित विभाग से करा लेवे | उन्होंने शिविर में हाथो हाथ पट्टे वितरित किये | शिविर प्रभारी तहसीलदार भूपेश डोडा ने शिविर में विभागीय जानकारी देते हुए ग्रामीणों की समस्याएं सुनी शिविर में संबधित विभाग के प्रतिनिधीयो ने विभागवार योजनाओ की जानकारी दी | आयोजित शिविर में 9 बापी पट्टे , भूखंड आवास पट्टे 5 , जॉबकार्ड 10 ,पेंशन स्वीकृत 7 और जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र 5 जारी करते हुए हाथो हाथ वितरित किये | शिविर में बीडीओ अमराराम पटेल , सीबीईओ सुरेश रोत , सहायक विकास अधिकारी , ग्राम विकास अधिकारी देवीलाल सहित विभागीय अधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे |