झौथरी | पाडली गुजरेश्वर के गुजरेश्वर महादेव मंदिर परिसर में सीएलजी बैठक आयोजित हुई | बैठक में मंदिर कमेटी ने रविवार को आयोजित होने वाले गुजरेश्वर मेला को स्थगित रखने का निर्णय लिया |
सीएलजी बैठक में मंदिर कमेटी व ग्रामीणो से संवाद करते हुए चौरासी थानाधिकारी बंशीलाल पाटीदार ने कोविड -19 की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर सरकार की गाइड लाइन के अनुरुप इस बार मेला स्थगित रखने के लिए आग्रह किया | जिस पर मंदिर कमेटी व ग्रामीणों ने सकारात्मक पहल कर इस बार 19 सितम्बर रविवार को मेला स्थगित रखने का निर्णय लिया | साथ ही अन्य समस्याओं पर मंथन किया | इस दौरान सरपंच लीलाराम गमेती , गुजरेशवर महादेव मंदिर के कमेटी सदस्य ,महावीर भाई जैन,महेन्द्र सिंह ,कमलसिह अहाडा,शान्ति लाल प्रजापत, दीपक जोशी,चन्दूलाल जोशी , भूपेंद्र जैन, दलपत सिंह, शंकर भाई, बापुलाल डामोर, इन्द्रलाल पंचाल, कारीलाल पंचाल, कान्तिलाल खराडी , कानि. गिरीश , दिनेश , जयंतीलाल , सोमालाल सहित मौजूद थे |