पोहरी खातुरात में प्रशासन गांवो के संग शिवीर में हाथो हाथ निपटाए ग्रामीणों के कामकाज
झौथरी | झौथरी पंचायत समिती के ग्राम पंचायत पोहरी खातुरात में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिवीर में सरकार की मंशा अनुरुप ग्रामीणों की समस्याओं को हाथो हाथ निस्तारण किया गया | बुधवार को शिवीर सरपंच हरीश कटारा की अध्यक्षता एवं शिवीर प्रभारी तहसीलदार भूपेश डोडा के सानिध्य में आयोजित हुआ | शिवीर के दौरान पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा , चौरासी विधायक राजकुमार रोत , झौथरी प्रधान अनिता रोत ने पंहुचकर जायजा लिया और ग्रामीणों की समस्याओं को सुना | उन्होंने शिवीर में विभागीय अधिकारियों से शिवीर की प्रगति की जानकारी ली और सरकार की मंशा अनुरुप ग्रामीणों के कामकाज हाथो हाथ निपटाने के लिए कहा | उन्होंने इस अवसर पर ग्रामीणों को पट्टे वितरण किए | शिवीर में पट्टे 15 ,जॉबकार्ड 23, जन्म मृत्यु व विवाह पंजीयन 5, पालनहार 1,कृषियंत्र 1 हाथो हाथ वितरण किए | वही राजस्व विभाग द्वारा बटवारा,नामान्तरण , नाम शुद्धिकरण की समस्याओं का निस्तारण किया | शिवीर में जिला परिषद सदस्य रामदेव डामोर , पंचायत समिती सदस्य कपीलदेव रोत , बीडीओ शैलेष रंजन,नायब तहसीलदार हिरालाल गामोट , सहायक बीडीओ विशाल टेलर , सहायक कृषि अधिकारी मुख्तार हुसैन , प्रदेश संयोजक पोपटलाल खोखरीया , ग्राम विकास अधिकारी सहित विभागीय अधिकारी , कार्मिक व ग्रामीण मौजूद थे |