झौथरी | राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय पोहरी पटेलान में 65 वी जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता की पूर्व तैयारी के लिए बैठक आयोजित हुई | बैठक प्रभारी पीईईओ करावाडा हमराज सिह चौहान , पीईईओ पोहरी खातुरात नानालाल आमलीया , कार्यवाहक संस्था प्रधान पोहरी पटेलान महेंद्र डामोर व सरपंच पोहरी पटेलान भीमराज डामोर के सानिध्य में आयोजित हुई | बैठक मे पीईईओ हमराज सिह चौहान ने प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए बताया कि 21 से 24अक्टूबर तक जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता आयोजित करानी है | कार्यवाहक संस्था प्रधान ने महेंद्र डामोर ने रुपरेखा प्रस्तुत करते हुए ग्रामीणों से सहयोग की अपील की | बैठक में पीटीए अध्यक्ष अमरसिह राठौड , पूर्व सरपंच शिवलाल डामोर , पंकज पाटीदार , प्रभूलाल डामोर , दिनेश पाटीदार , उदयलाल रोत , शारिरीक शिक्षक योगेश पाटीदार, भवदीप पाटीदार, नारायणलाल , लालूराम कटारा , चंदूलाल , मूकेश पाटीदार सहित ग्रामीण मौजूद रहे |