झौथरी | अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव व डूंगरपुर-बांसवाड़ा संसदीय क्षेत्र पूर्व सांसद ताराचन्द भगोरा आज 29 अक्टूबर को चौरासी विधानसभा के दौरे पर रहे | उन्होंने झौथरी पंचायत समिती के वेंजा व गोरादा पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवो के संग अभियान में भाग लेते हुए ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर निदान किया वही आवासीय व भूमि के पट्टो का वितरण किया |
उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश के हर व्यक्ति का काम मौके पर हो उन्हें विभागों के चक्कर नही लगाने पड़े इसलिए इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है | जिसमे 19 विभागों के अधिकारी, कर्मचारी शिविरो में उपस्थित रहते है |
पूर्व सांसद भगोरा ने अधिकारियों को भी निर्देश देते हुए कहा कि शिविरों में आ रहे लोगो के कामो को रुचि लेते हुए कर उन्हें राहत पहुंचाएं | इस अव़सर पर
चौरासी के पूर्व विधायक व गांधीवादी नेता शंकरलाल अहारी ने कहा कि शिविरों में अपने कामो को मौके पर निस्तारण हेतु जनता भी जागरूक हो शिविर स्थलों तक पहुंचे | शिविर में वृद्धावस्था, विधवा पेंशन, भूमि आवंटन, जॉब कार्ड, पट्टो का वितरण सहित कई कार्यो का मौके पर निस्तारण हुआ।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी हनुमान राम चौधरी , तहसीलदार भूपेश डोडा , विकास अधिकारी अमराराम पटेल , नायब तहसीलदार हिरालाल गामोठ , सरपंच साइना बरंडा, सरपंच गोरादा शंकरलाल ,यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अनिल जैन, वार्ड पंच , ग्रामीण आदि उपस्थित रहे |