झौथरी | बीति रात करीब एक घंटा हुई मूसलाधार बारिश के बाद देर रात करावाडा तालाब ओवरफ्लो हो गया | तालाब ओवरफ्लो होने के बाद क्षेत्र के ग्रामीणो व किसानो मे खुशी की लहर है | करावाडा तालाब के टेंबा घाटी के पास स्थित रपट पर चादर चल रही है | सुबह करावाडा तालाब के जल उपभोक्ता कमेटी के सदस्य व ग्रामीणों ने पंहुचकर पूजा अर्चना की और खुशी जताई | मंगलवार सुबह जल उपभोक्ता कमेटी के अध्यक्ष किशोरीलाल पाटीदार , कमेटी के सदस्य पूर्व उपसरपंच पोपटलाल पाटीदार , ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष बंशीलाल पाटीदार , दिनेश रोत , धुला भाई खोखरीया , मिस्त्री कांतीलाल अहारी , नरेश पाटीदार , प्रितम वर्मा , चंदूलाल रोत , ओमसिह चारण, अरविंद जोशी ,नारायण खोखरीया सहित ग्रामीणों व किसानों ने पंहुचकर गंगा मैया के जयकारों के साथ पूजा अर्चना कर सुख ,समृद्धि व खुशहाली की कामना की | तालाब ओवरफ्लो होने से क्षेत्र के किसानों में आगामी फसलों को लेकर उम्मीद जागी है | किसानों में खुशी का माहौल है |