झौथरी | झौथरी पंचायत समिती के ग्राम पंचायत बेडसा में प्रशासन गांवो के संग शिवीर सरपंच रेखा देवी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ | शिवीर प्रभारी उपखंड अधिकारी हनुमान राम चौधरी व तहसीलदार जगदीश चंद्र बामणिया ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और सबंधित विभागो की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये | इस दौरान बतोर अतिथि झौथरी प्रधान अनीता रोत ने शिवीर का जायजा लिया और ग्रामीणों की समस्याओं को सुना | उन्होंने ग्रामीणों को शिवीर का अधिक से अधिक लाभ उठाने को कहा | शिवीर में बेडसा के ग्रामीणों ने पानी की टंकी में रिसाव व पाईप लाइन की कमी की समस्या का समाधान करने की मांग रखी तो रावल समाज ने शमशान घाट के लिए भूमि आवंटन की मांग रखी | शिवीर में 41 पट्टे , 9 जॉबकार्ड , 20 पेंशन स्वीकृत , 3 पालनहार , 1 कृषि फार्म पोंड , 1 कृषि यंत्र वितरण किये | महिला बाल विकास विभाग द्वारा गोद भराई रस्म का आयोजन किया गया | शिवीर में सहायक बीडिओ हरिश्चंद्र रोत, विशाल टेलर, पंचायत समिति सदस्य प्रकाश हंगात, ग्राम विकास अधिकारी मुकेश बारिया , सुभाष चंद्र , जयंतीलाल , पंचायत सहायक मोहन सिह सहित विभागीय अधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे |