भागेला स्कूल के शिक्षक बने भाशाह , विधालय विकास के लिए संपर्क पोर्टल पर भेंट की राशि
झौथरी | भागेला स्कूल के शिक्षकों ने स्वंय पहल करते हुए भामाशाह बनकर विधालय विकास के लिए राशि भेंट की और ग्रामीणों को भी विधालय के विकास के लिए आगे आने के लिए प्रेरित किया है | झौथरी ब्लॉक क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भागेला फला के संस्था प्रधान देवीलाल रोत तथा 2020 में राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक राजेश रोत के साझा प्रयास से विद्यालय में कार्यरत स्टाफ को विद्यालय विकास के लिए भामाशाह के रुप में ज्ञान संपर्क पोर्टल पर सहयोग राशि के लिए प्रेरित किया | शिक्षकों ने स्वंय आगे आकर पहल की और 73 हजार रुपये की राशि भेंट स्वरुप जमा की | जिसमें राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक राजेश रोत ने 50 हजार , संस्था प्रधान देवीलाल रोत ने 5 हजार , विरेंद्र कुमार रोत ने 5 हजार , राजमल पारगी ने 4500 रुपये , लालशंकर कटारा ने 4500 रुपये , रमणलाल मनात ने 2 हजार , लोकेश कटारा ने 2 हजार रुपये संपर्क पोर्टल पर सहयोग राशि भेंट की | संस्था प्रधान ने बताया की विद्यालय विकास की भावी योजना के तहत सीसी टीवी केमरे लगाना , वाटर हार्वेस्टीग सिस्टम , कम्प्यूटर लेब का निर्माण , माइक सेट , फर्श रिपेयरिंग , प्रोजेक्टर लगाना आदि कार्य संपादित करना है | विद्यालय में करीब 250 का नामाकंन है |