झौथरी | भाजपा झौथरी मंडल के अंतर्गत शक्ति केन्द्र करावाडा , नैगाला व झौथरी की बैठक मडंल प्रभारी नगीन जैन , जिला महामंत्री नानुराम परमार एवं भवंरलाल कलासुआ कि अध्यक्षता मे आयोजित हुई | बैठक में प्रभारी नगीन जैन ने केंद्र मे मोदी सरकार के कार्यों को आम जनता तक पहुंचाने और प्रत्येक बुथ पर जाकर बुथ ईकाई कि कार्यकारणी बनाने के लिए कहा | भाजपा संगठन कि जो रिती निती हैं उसमें बुथ लेवल के कार्यकर्ता को जिम्मेदारी के लिए विस्तृत जानकारी दी गई और कहा कि हमारा बूथ का अध्यक्ष सर्वोपरि माना जाएगा | बैठक मै उपस्थित पदाधिकारी मडंल अध्यक्ष गोविंद अहारी ,
मडंल महामंत्री मोहन यादव, पोपट पाटीदार ,नरेश ननौमा ,खातुरामजी रोत ,महावीर ननौमा ,सुखलाल पाटीदार, पंकजजी पाटीदार ,शिवलाल डामोर , बंशीलाल पाटीदार ,ललित पाटीदार ,राजेंद्र राठौड़ ,हरिश कटारा ,रमेश अहारी ,/लालजी भाई कटारा एवं सभी बुथों के अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे |