भाणासिमल के पास वात्रक नदी का पूल बेक वाटर में डूबा , ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी
On
By वागड़ संदेश
झौथरी | ग्राम पंचायत करावाडा के भाणासिमल गांव के पास वात्रक नदी पर स्थित पुलीया इन दिनो वात्रक तालाब के बेक वाटर में डूबा है | करीब एक से दो फीट पुल के उपर से पानी का बहाव भी है | ऐसे में इन दिनो ग्रामीण जान जोखिम में डाल कर पुल पर आवाजाही को विवश है | प्रतिवर्ष बारिश के दौरान यही हाल लंबे समय तक बना रहता है | वार्डपंच बलवंत सिह झाला ने बताया की भाणासिमल से धंबोला व सीमलवाडा की ओर आवाजाही के लिए एकमात्र सडक पर पुल स्थित है | इस समस्या को लेकर पूर्व म भी ग्रामीण जिला प्रशासन को अवगत करा चुके है | पुल पानी मे डूबा होने से पता ही नही चल पाता है पुल किस जगह पर है | ग्रामीणों ने समस्या समाधान के लिए मांग की है |
Advertisement
About The Author
Related Posts
Latest News
डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न
06 Aug 2024 16:59:01
डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक और सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर...