भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र सीटू ब्लॉक झौथरी ने विभिन्न मांगो को लेकर प्रधानमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन
झौथरी | भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र सीटू ब्लॉक झौथरी के बेनर तले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , आशा सहयोगी व साथिनो ने विभिन्न मांगो को लेकर प्रधानमंत्री के नाम झौथरी तहसीलदार भूपेश डोडा को ज्ञापन सौपा |
ब्लॉक झौथरी यूनियन सचिव बंशीलाल खराडी के नेतृत्व में ज्ञापन सौपकर बताया की देश में किसी भी श्रमिको ,कामगारो , कूक कम हेल्पर व वर्कर्स का वेतन 26 हजार रुपये प्रतिमाह से कम नही होना चाहिये | आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , आशा सहयोगी व साथिन को कर्मचारी का दर्जा देकर वेतनमान का लाभ दिया जाये | उन्होंने ट्रेड यूनियन का रजिस्ट्रेशन 45 दिन में करने व आइ एल ओ कन्वेशन 87 व 98 का भारत सरकार से संस्तुति प्रदान की मांग की है | साथ ही सभी योजना से कार्मिको को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने , ठेका प्रथा बंद करने , श्रम विरोधी चारो लेबर कोर्ट को रद्द करने सहित विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा है |