झौथरी | झौथरी पंचायत समिती के ग्राम पंचायत भीण्डा में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिवीर का आयोजन सरपंच शंकरलाल रोत की अध्यक्षता में आयोजित हुआ | शिवीर प्रभारी झौथरी तहसीलदार भूपेश डोडा ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और संबधित विभागो को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए ग्रामीणों की समस्याओ का निस्तारण किया गया | शिवीर में 57 पट्टे , 15 जॉबकार्ड , 50 प्रधानमंत्री आवास के स्वीकृति पत्र , कृषि विभाग द्वारा छिडकाव के लिए स्प्रे मशीन , मृदा स्वास्थ्य कार्ड हाथों हाथ जारी किए एवं राजस्व विभाग नामांतरण , शुद्धिकरण व बंटवारे के आवेदन पत्र का निस्तारण किया गया | इस दौरान नायब तहसीलदार हिरालाल गामोट ,अतिरिक्त बीडीओ नानुराम रोत , सहायक बीडीओ विशाल टेलर , महेश यादव , ग्राम विकास अधिकारी बसंत रोत , जयप्रकाश पटेल , रमेश आमलीया , रमेश कोटेड , देवीलाल रोत ,सुरेश रोत सहित विभागीय अधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे |