झौथरी | ग्राम पंचायत चारवाडा के मोरडूंगरा गांव में सोमवार शाम बारिश के दौरान एक कवेलू पोश मकान से कुछ दूर स्थित सागवान के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ दो फाड होकर धराशाही हो गया और वही आकाशीय बिजली का झटका मकान तक पंहुचने से मकान के आंशिक नुकसान पंहुचा | गनीमत रही आकाशीय बिजली गिरने से कोई जनहानि नही हुई | मकान के अंदर मौजूद जीवा /खेमजी वरहात , नाथी / जीवा वरहात व मोहीनी / राकेश बिजली गिरने से दहशत में आ गये और कुछ देर के लिए घबरा गये | हालाकी परिवार के सभी लोग सुरक्षित हैं |आकाशीय बिजली रणछोड़ /जीवा वरहात निवासी मोरडूंगरा के घर के पास शाम को बारिश के दौरान तेज कडाके के साथ गिरी | इधर सूचना पर सरपंच इन्दिरा अहारी , उपसरपंच नाथी देवी , पूर्व वार्डपंच रामा मनात , रुपलाल , राशन डीलर गटूलाल वरहात , शांतिलाल , गटू वरहात , देवचंद्र , हिरा , सोमा , अमरचंद वरहात , प्रदीप सहित ने मौके पर पंहुच परिवार जनो का हालचाल जाना |