डूंगरपुर|| जिले की चौरासी थाना क्षेत्र के पाडली गुजरेश्वर गाँव में एक 21 साल के युवक ने पशुघर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली | पुलिस ने बताया की पाडली गुजरेश्वर निवासी मोहब्बत सिंह ने रिपोर्ट देकर बताया की कल रात को वह रात को अपने परिवार के साथ खाना खाकर सोया था | वही उसका बेटा कुंदन सिंह घर की पडसाल में सोया था | देर रात बेटे के मोबाइल की घंटी बजने से उसकी पत्नी की आँख खुली और उसने बाहर जाकर देखा तो उसका बेटा कुंदन सिंह खांट पर नहीं था | जिसके तलाश की गई तो घर के पीछे पशुघर में कुंदन का शव लटका हुआ था | सुबह सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया | जहा पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया | फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है |
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/VO6_KAutSD0\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>