झौथरी | राजकीय माध्यमिक विधालय रंगेला की कक्षा 8 वी में अध्ययरत छात्रा सुश्री अंशुमाला कटारा पुत्री कचरुलाल कटारा निवासी -रंगेला ग्राम पंचायत ऊटीया ब्लॉक झौथरी का जन जाति हॉकी एकेडमी उदयपुर खेलगाव में चयन हुआ है | संस्था प्रधान चन्द्र कांत पाटीदार ने बताया कि गोपाल पाटीदार शारीरिक शिक्षक रा मा वि रंगेला एवं पीईईओ हरिशंकर मीणा के मार्गदर्शन में विधालय की छात्रा ने उपलब्धि हासिल की है और विधालय व गांव का गौरव बढाया है | अंशुमाला कटारा को हॉकी ऐकेडमी में उच्च मार्गदर्शन व खेल में आगे बढने का अवसर मिलेगा और उसकी प्रतिभा प्रोत्साहन मिलेगा | ग्रामीणों ने भी छात्रा की उपलब्धि पर खुशी जताई है |
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/eG3IyNprFDo\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>