झौथरी | रेसला झौथरी ब्लॉक नवीन कार्यकारीणी सत्र 2021-2022 का गठन रेसला जिला प्रवक्ता रितेश कुमार पंड्या के निर्देशन में शनिवार को हुआ |
रेसला झौथरी ब्लॉक जिला डूँगरपुर की रेसला की नवीन कार्यकारिणी में सभाध्यक्ष के पद पर भीमसिंह अहाड़ा पाडली गुज़रेश्वर , अध्यक्ष पद पर सतीश सिंह भदौरिया प्राध्यापक सुराता , महामंत्री के पद पर प्रकाश नायक प्राध्यापक गैंजी एवं कोषाध्यक्ष पद पर निर्मल ग़ांधी प्राध्यापक विकासनगर को नियुक्त किया गया | नवीन कार्यकारिणी में संरक्षक दिनेश चंद्र पंड्या , उपाध्यक्ष पद पर नारायण खराडी , नगजी यादव , मगनलाल यादव , कमलेश जैन , रमणलाल भोई , नगीन हडात , संगठन मंत्री दितेश्वर खराडी , ,प्रवक्ता दिनेश चंद्र जोशी , जिला प्रतिनिधि महेंद्र सिह व नारायण लाल विहात , एवं प्रांतीय प्रतिनिधि लक्षमणलाल रोत व जितेंद्र सिह चौहान को नियुक्त गया है | नवीन कार्यकारीणी के पदाधिकारियों व रेसला के जिलाप्रतिनिधि रितेश पंड्या ने शत प्रतिशत सदस्यता अभियान पूर्ण कर संगठन को मजबूती प्रदान करने को कहा और बधाई दी |