झौथरी | झौथरी पंचायत समिती के ग्राम पंचायत रोडा में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिवीर आयोजित हुआ | शिवीर सरपंच बसंती देवी रोत की अध्यक्षता एवं शिवीर प्रभारी तहसीलदार भूपेश डोडा के सानिध्य में आयोजित हुआ | आयोजित शिवीर में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंजली राजोरिया व उपखंड अधिकारी हनुमान राम चौधरी ने पंहुचकर निरीक्षण किया और ग्रामीणों की समस्याओं को सुना | उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर सबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर समस्याओं का समाधान करने को कहा | वरिष्ठ नागरिको को रोडवेज में यात्रा करने के दौरान मिलने वाली रियायत की जानकारी ग्रामीणों को नही होने पर सीईओ अंजली राजोरिया ने रोडवेज के अधिकारियों को सख्त निर्देश देकर वरिष्ठ नागरिको को लाभ पंहुचाने के लिए कहा | शिवीर में आई सी डी एस विभाग की ओर से गोद भराई रस्म का कार्यक्रम आयोजित किया गया | शिवीर में 11 पट्टे सहित पेंशन स्वीकृति , जॉबकार्ड , कृषियंत्र , पालनहार स्वीकृति का हाथो हाथ आदेश कर राहत पंहुचाई | इस दौरान कार्यवाहक बीडीओ अमराराम पटेल , अतिरिक्त बीडीओ नानुराम रोत , सहायक बीडीओ विशाल टेलर, ग्राम विकास अधिकारी मुकेश रंगौत , समाजसेवी रामचंद्र रोत सहित ग्रामीण व विभागीय अधिकारी व कार्मिक मौजूद थे |