झौथरी | विद्या भारती जनजाति शिक्षा समिति के सरस्वती शिक्षा केंद्र हड़मतिया -गोहलिया में जिला प्रवासी दिनेश डामोर के सानिध्य में रक्षाबंधन उत्सव मनाया | उत्सव का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया /स्वागत परिचय संकुल प्रभारी गणेश रोत ने किया इस अवसर पर जिला प्रवासी ने रक्षाबंधन उत्सव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज में एकता व प्रेम भाव बना रहे | क्षेत्र में रहने वाले सभी समाज को मिलझुल कर रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम में उप संकुल प्रभारी विमल प्रकाश डामोर , बाबूलाल खांट कांतिलाल मसार , आचार्य दिनेश पारगी , लालचंद विहात ,मांगीलाल कटारा प्रबंध समिति के सदस्य उपस्थित रहे |
Advertisement
About The Author
Related Posts
Latest News
डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न
06 Aug 2024 16:59:01
डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक और सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर...