शिक्षकों के 6डी व सेटअप परिवर्तन के विरोध में शिक्षक संघ उपशाखा झौथरी ने किया विरोध प्रदर्शन
झौथरी | राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा झौथरी ने शिक्षकों के 6डी व सेटअप परिवर्तन के उपलक्ष्य में विरोध प्रदर्शन किया है | राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने शिक्षकों के लिए 6डी सेटअप परिवर्तन पर रोक लगाने की मांग करते हुए बताया की विगत ढाई वर्षो में शिक्षा विभाग द्वारा श्रैष्ठ कार्य किये जा रहे है | इसमें शिक्षकों में सरकार व शिक्षा विभाग के प्रति सकारात्मक छवी बनी है | हाल ही तृतीय श्रेणी शिक्षकों के लिए हो रहे सेटअप परिवर्तन व 6 डी की प्रक्रिया गलत है | उपशाखा अध्यक्ष पोपटलाल कटारा ने बताया की हाल ही नवीन सेवा नियम 2021 की घोषणा के साथ आप द्वारा 6 डी के तहत पंचायत राज के तीन वर्ष के अनुभव की शर्त हटाकर इसे शून्य वर्ष किया गया है | जिससे शिक्षकों में सकारात्मक माहौल बना था | नियम म शिथिलता प्रदान की जा सकती है |ताकि शिक्षकों को राहत मिल सके | उन्होने इस हेतु माध्यमिक शिक्षा में विधालयो के रिक्त पदो की सीधी भर्ती के तहत नवीन भर्तीया कर भरा जाये तथा प्रारम्भिक शिक्षा में रिक्त पदो की सीधी भर्ती से भरा जाये | जिससे दोनो विभागो में किसी प्रकार की कोई परेशानी नही होगी |इसके बाद भी माध्यमिक शिक्षा में शिक्षकों की कमी रहने पर विकल्प लेकर सेटअप परिवर्तन किया जाना उपयुक्त होगा | इस दौरान संगठन मंत्री योगेश कुमार पाटीदार , कोषाध्यक्ष जीवराम , अजय गमेती , गोपाल पाटीदार, शांतिलाल पाटीदार, विरजी रोत , रमेश चंद्र गरासिया , भरत पाटीदार, कमलेश जैन सहित मौजूद थे |