झौथरी | राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा झौथरी ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेश रोत का स्वागत व सम्मान किया | कार्यक्रम जिला अध्यक्ष बलवन्त बामनिया ,पूर्व जिला अध्यक्ष प्रवीण जैन,अमृतलालजी पाटीदार, उपशाखा अध्यक्ष पोपट कटारा के सानिध्य में सम्पन्न हुआ | उप शाखा अध्यक्ष ने साफा व माला से व मंत्री योगेश पाटीदार व समस्त कार्यकारिणी ने शाल ओढा कर स्वागत किया | कार्यक्रम का संचालन करते हुए शान्तिलाल पाटीदार ने कहा की प्रधानाचार्य कि सेवा का शानदार सफर रहा है | अब ब्लॉक के शिक्षा अधिकारी के रूप मे ब्लॉक को अग्रिम पंक्ति मे लाएगे और ब्लॉक के विधालयो के शिक्षकों को मार्गदर्शन में कार्य करने का अवसर मिलेगा | आभार सभाध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान व्यक्त किया | स्वागत कार्यक्रम मे कोषाध्यक्ष जीवराम ,अजय गमेती ,गोपाल पाटीदार ,भरतलाल पाटीदार, बापूलाल , वीरजी भाई रमेशचन्द्र गरासिया , देवचन्द्र खराडी , बाबुलाल रोत , कमलेश जेन , नानूराम रोत , राकेश रोत, भुपेश गमेती , रवी प्रकाश यादव , नानुराम रोत आदि मोजूद रहे |