झौथरी | राजस्थान राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा आयोजित राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (NAS) परीक्षा सरस्वती विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय करावाडा में आयोजित हुई | जिसमे कक्षा -10वी के 30भैया/बहिन ने परीक्षा दी | राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण(NAS)2001 से नियमित अंतराल पर NCERT द्वारा करवाया जा रहा है | जिसमे ब्लॉक झोथरी के चयनित 13 विधालयो में कक्षा 3,5,8 व 10 के भैया/बहिनो को OMR सीट द्वारा परीक्षा का आयोजन हुआ। सरस्वती विद्या निकेतन में
आब्जर्वर -बसंतलाल मनात , वीक्षक- योगेशसिह PEEO हमराज सिंह चौहान के सानिध्य में परीक्षा का आयोजन सुचारू रूप से हुआ | स्थानीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश पाटीदार ने व्यवस्था उपलब्ध करवाई एवं प्रकाश लबाना ,नटवरसिंह राणावत ,दिनेश जोशी, प्रवीण पाटीदार दीपेश ,प्रभुलाल कटारा , संतोष व आरती पाटीदार ने सहयोग प्रदान किया। इस दौरान ब्लॉक झोथरी के सीबीईओ सुरेश चंद्र रोत ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया |