झौथरी | झौथरी ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत सांसरपुर में प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत शिविर सरपंच महेश रोत की अध्यक्षता में आयोजित हुआ | शिविर में बतोर मुख्य अतिथि झौथरी प्रधान अनिता रोत मौजूद रही | उन्होंने ग्रामीणों से अधिक से अधिक योजनाओ का शिवीर में लाभ उठाने के लिए कहा और ग्रामीणों को शिवीर मे ही हाथो हाथ पट्टे वितरित किए | शिविर प्रभारी नायब तहसीलदार हिरालाल गामोठ ने विभिन्न विभागो संबधित ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और मौके पर समाधान के लिए संबधित विभागीय अधिकारी व प्रतिनिधीयो को कहा | विभागीय अधिकारी व प्रतिनिधियो ने अपने अपने विभाग की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी | शिविर में जॉबकार्ड 11, पट्टे 4 ,पेंशन 7, नरेगा जॉबकार्ड अपडेट 108 , जन्म मृत्यु के 5 आवेदन का निस्तारण मौके पर किया | शिविर में बीडीओ अमराराम पटेल, अतिरिक्त बीडीओ नानुराम रोत , सहायक विकास अधिकारी हरीश रोत , विशाल टेलर , लालचंद पटेल सहित कार्मिक व ग्रामीण मौजूद रहे |