झौथरी | प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत ग्राम पंचायत सुराता में शिवीर सरपंच महिपाल रोत की अध्यक्षता एवं शिवीर प्रभारी तहसीलदार झौथरी भूपेश डोडा के सानिध्य में आयोजित हुआ | शिवीर में ग्रामीणों के अभाव अभियोग व समस्याओं का मौके पर ही हाथो हाथ समाधान किया गया | शिवीर में पंहुचकर एसडीएम सीमलवाडा हनुमान राम चौधरी ने निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए | उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और आवश्यक कार्यवाही के लिए संबधित विभाग को निर्देश दिया | शिवीर में ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग के तहत आवास पट्टे 36 , जॉबकार्ड 32, पीएस आवास स्वीकृती 3, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र 14 ,पीएम आवास किश्त जियोटेग 1, पेंशन पी पीओ 12 , पालनहार के 2 काम हाथो हाथ निपटाए | वही राजस्व विभाग के द्वारा नामान्तरण के 14, बंटवारा के 3 , खाता दुरस्तीकरण के 3 , जमाबंदी के 32 काम किए गये | अन्य विभागीय कामकाज का भी मोके पर समाधान किया गया | ग्रामीणो ने शिवीर में हाथो हाथ काम हो जाने पर खुशी जाहीर की | शिवीर में झौथरी बीडीओ अमराराम पटेल , सीबीईओ सुरेश रोत , अतिरिक्त बीडीओ नानुराम रोत , सहायक बीडीओ , हरीश रोत , विशाल टेलर , महेश यादव , पटवारी जयेश कटारा सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी व कार्मिक मौजूद थे |