झौथरी | सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को लेकर तैयार पंचायत स्तरीय सूचना प्रबंधन तंत्र के क्रियान्वयन हेतु पंचायत जनप्रतिनिधियों एवं कार्मिकों के साथ विभिन्न चरणों में कार्यशाला |
सेव द चिल्ड्रन द्वारा दिनांक 18-27 अगस्त 2021 के बीच डूंगरपुर जिले की झौंथरी पंचायत समिति की 24 ग्राम पंचायतों के साथ विभिन्न चरणों में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को लेकर तैयार पंचायत स्तरीय सूचना प्रबंधन तंत्र के क्रियान्वयन हेतु पंचायत जनप्रतिनिधियों एवं कार्मिकों के साथ एक दिवसीय कार्यशालाओं का आयोजन होटल सांई पैलेस में किया गया।
इस कार्यशाला में विभिन्न ग्राम पंचायतों के उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने संस्था द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को लेकर निर्मित सूचना प्रबंधन तंत्र की सराहना की। उन्होनें सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को लेकर तैयार पंचायत स्तरीय सूचना प्रबंधन तंत्र की उपयोगिता के बारे में बताते हुए कहा कि यह सूचना तंत्र न केवल ग्राम पंचायतों के रिकार्ड संधारण में उपयोगी होगा बल्कि जो परिवार विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से वंचित हो जाते है उनकों योजनाओं का लाभ दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगा।
कार्यशाला के प्रारंभ में सहायक प्रबंधक हरीश चन्देरिया ने सभी संभागियों का स्वागत किया एवं कार्यशाला के उद्देश्यों के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रदान की। इसके बाद परियोजना सहायक योगेश त्रिवेदी एवं मनीष चौधरी ने मुख्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इसके बाद सहायक प्रबंधक गजेन्द्र सिंह गोहिल ने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को लेकर तैयार पंचायत स्तरीय सूचना प्रबंधन तंत्र के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि सेव द चिल्ड्रन द्वारा सूचना प्रबंधन तंत्र को लेकर एक सॉफ्टवेयर का निर्माण किया गया है। इस सूचना तंत्र का मुख्य उद्देश्यों सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से वंचित परिवारों तक पहुंच बनाना है ताकि ग्राम पंचायत में रहने वाले प्रत्येक परिवार तक योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित हो सके। इस सूचना प्रबंधन तंत्र से पंचायत में चिन्हित लाभार्थियों, आवेदन करने वाले लाभार्थियों एवं योजनाओं से लाभ ले रहे प्रत्येक सदस्य की सूची प्राप्त हो सकेगी।
कार्यशाला में विभिन्न ग्राम पंचातयों के लगभग 250 जनप्रतिनिधियों, पंचायत समिति के कार्मिकों एवं ग्राम विकास अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यशाला में परियोजना सहायक बालकृष्ण, सूरजमल, अमृतलाल, जितेन्द्र, गौतमलाल, पंकज, दीपक, रजनी, निलेश आदि ने उपस्थित थे।