सेव द चिल्ड्रन डूंगरपुर द्वारा जिले के 39 गांव एवं पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया
झौथरी | सेव द चिल्ड्रन डूंगरपुर, राजस्थान द्वारा पंचायत एवं ग्राम स्तरीय कोविड कोर ग्रुप के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आगाज़ किया गया । संस्था के सहायक प्रबंधक हरिश चन्देरिया ने बताया कि वृहद स्तर पर 20 प्रशिक्षकों की 10 कोर टीम द्वारा आज दिनांक 12 अक्टूबर को 39 गॉंव एवं पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है । जिसमें सरपंच, सचिव, पटवारी, ANM स्वास्थ्य कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता , कृषि पर्यवेक्षक, साथिन, अध्यापक एवं सक्रिय सदस्य सहित कुल 400 लोगों की भागिदारी रही। इस दौरान पंचायत कोविड कोर ग्रुप सदस्यों ने संस्था द्वारा प्रदान किये गए कोविड केअर किट की उपयोगिता को सराहा जिसमे उन्हें सैनिटाइजर स्प्रे मशीन, ऑक्सिमिटर, थर्मल गन, थर्मोमीटर, मास्क, हाथ धोने हेतु साबुन इत्यादि शामिल है ।
पाडली गुजरेश्वर ग्राम पंचायत के सरपंच लीलाराम द्वारा इस प्रशिक्षण की उपयोगिता एवं कोविड केयर किट की सराहना की गई।
ए. एन. एम. सविता रोत ने कहा कि इस प्रशिक्षण एवं स्वास्थ्य जाँच हेतु दिए गए कोविड केयर किट पंचायत स्तर पर कोविड की रोकथाम हेतु काफी महत्वपूर्ण संसाधन साबित होंगे।
मंडवा की पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी प्रीति दवे द्वारा इस प्रक्षिक्षण की उपयोगिता एवं कोविड केयर किट की सराहना की गई। उन्होंने भी कहा कि कोविड की तीसरी लहर में ये कैसे मददगार होगा।
इस दौरान संस्था के मुकेश सालवी, योगेश त्रिवेदी, शैलेन्द्र सिंह एवं प्रशिक्षक सदस्य मौजूद थे ।