सेव द चिल्ड्रन द्वारा अभियान चलाकर सामाजिक सुरक्षा योजना से वंचित परिवारों को पंहुचाया लाभ
झौथरी | सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से वंचित परिवारों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से लाभ दिलाने के उद्देश्य से सेव द चिल्ड्र्न द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, ग्रामीण विकास विभाग एवं सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग के सहयोग से माह जुलाई से लेकर विगत् माह तक डूंगरपुर जिले की झौंथरी एवं उदयपुर जिले की खेरवाड़ा पंचायत समिति में सामाजिक सुरक्षा अभियान चलाया गया।
इस अभियान के अन्तर्गत मोबाईल वेन की सहायता से जनसमुदाय को विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के प्रति जागरूक करने के साथ ही साथ सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से वंचित लोगों को ई-मित्र की सहायता से ऑन द स्पॉट लाभ पहुंचाया गया। इसके लिए सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग के सहयोग से ई-मित्र संचालकों को प्रतिनियुक्त किया गया जिसने संस्था के साथ मिलकर गांव-गांव में घूमकर वृद्वावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांगता पेंशन, एवं पालनहार योजना से वंचित लोगों के फार्म भरे।
इस अभियान के दौरान 292 लोगों को वृद्वावस्था पेंशन, 22 विधवाओं को विधवा पेंशन, 16 दिव्यागों को दिव्यांग पेंशन, 82 परिवारों को पालनहार योजना से जोड़ा गया, 298 लोगों के दस्तावेजों में सुधार कराया गया साथ ही 2500 लोगों को विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई।