झौथरी | जिले में शनिवार को कोरोना वैक्सीन टीकाकरण महाभियान के तहत वैक्सीनेशन हुआ | ग्राम पंचायत हड़मतिया में टीकाकरण महाभियान के तहत 18+ के 43 लोगों के वैक्सीन की डोज लगाई गई | हडमतिया में अब तक 1550 लोगों के वैक्सीन लगाई जा चुकी है | इस दौरान झौथरी तहसीलदार भूपेश डोडा ने वेक्सीन कार्य का निरीक्षण किया और ग्रामीणो का शत प्रतिशत टीकाकरण करवाने के लिए कहा | इस दौरान पटवारी शिवराम डेंडोर , सरपंच इंदिरा विहात , उप सरपंच कालूराम अहारी, समस्त वार्ड पंच ,समाजसेवी ईश्वरलाल विहात , एएनएम संसर ,राधा कोटेड ,CHO मंजुला व हंसा एवं आशा सहयोगिनी गीता , अमृत, सुशीला सहित ग्रामीण मौजूद थे |
Advertisement
About The Author
Related Posts
Latest News
डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न
06 Aug 2024 16:59:01
डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक और सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर...