पंचायती राज विभाग समीक्षा बैठक हुई आयोजित

On

डूंगरपुर | ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की समस्त योजनाओं की समीक्षा जिला कलक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव की अध्यक्षता एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपेंद्र सिंह राठौड़ की मौजूदगी में शनिवार को जिला परिषद के ईडीपी सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने विभाग की समस्त योजनाओं की ब्लॉक वार समीक्षा करते हुए प्रभावी निरीक्षण करने के निर्देश प्रदान किये है। साथ ही उन्होंने सभी विकास अधिकारियों को दिए गए लक्ष्यों  को समय पर पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किये है। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपेन्द्र सिंह राठौड़ ने महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत नर्सरी विकास एवं न्यूट्री गार्डन कार्यों, के प्रस्ताव भेजने के साथ जो कार्य स्वीकृत है, उन्हें पूर्ण कराने के साथ ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर विशेष जोर देते हुए घर-घर कचरा संग्रहण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये है। उन्होंने कार्य के प्रभावी निरीक्षण करने एवं मोबाइल ऐप पर संधारित करने के निर्देश देते हुए महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत व्यक्तिगत व सामुदायिक फार्म पौंड, टांका एवं भवन निर्माण सामग्री केंद्र के प्रस्तावों के बारे में चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

p2 08-10-2022

बैठक में अधिकतम श्रमिको के 100 दिवस पूर्ण कराने को लेकर निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना राजस्थान को लेकर वित्तीय वर्ष में 100 दिवस पूर्ण करने वाले श्रमिको को 25 दिन अतरिक्त कार्य पर नियोजित करने के दिशा-निर्देश पर चर्चा करते हुए प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश प्रदान किये है।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपेन्द्र सिंह राठौड़ ने राजीव गांधी जल संचयन, राजीविका, प्रधानमंत्री आवास योजनोे, स्वच्छ भारत मिशन के साथ ग्राम पंचायत स्तर पर योजना से संबंधित कार्य अपूर्ण व पूर्ण पर ब्लॉक वार समीक्षा करते हुए चल रहे समस्त योजनाओं के कार्यो का प्रभावी निरीक्षण करने के निर्देश दिये है। साथ ही उन्होंने अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए पूर्ण कार्यो की उपयोगिता व पूर्णता प्रमाण पत्रों को शीघ्र भिजवाने के साथ आवश्यक साथ रजिस्टर के साथ मेट रजिस्टर संधारण करने के निर्देश प्रदान किये है। बैठक में अधिशासी अभियंता अजय भार्गव, विनायक बन्धु चौबीसा, समस्त विकास अधिकारी, सहायक अभियंता, कनिष्ठ लेखाकार रीतु शर्मा, पवन, कनिष्ठ वरिष्ठ सहायक ललिता कटारा, कनिष्ठ सहायक सुमन, अनिल पण्ड्या सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहें।

Join Wagad Sandesh WhatsApp Group

Advertisement

Related Posts

Latest News

डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न
डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक और सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Contact Us

Latest News

Advertisement

वागड़ संदेश TV