मां उमिया मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 9 फरवरी से, महोत्सव को लेकर डडुका में पाटीदार समाज की हुई बैठक
डूंगरपुर। राजस्थान के प्रथम जगत जननी कड़वा पाटीदार समाज की कुलदेवी मां उमिया माताजी मंदिर की 9 से 11 फरवरी में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के प्रचार प्रसार हेतु पाटीदार समाज के डडुका चौखले के सभी गांवों की बैठक सेवानिवृत्त तहसीलदार डायालाल पाटीदार जंतोड़ा के मुख्य आतिथ्य एवं अध्यक्ष जीवनलाल पाटीदार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। डायालाल पाटीदार ने कहा कि जगत जननी मां उमिया माताजी के राजस्थान में प्रथम मंदिर उमिया नगर चितरी में उत्सव की भांति तैयारियां की जा रही हैं। तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की गूंज पूरे राजस्थान में सुनाई दे रही हैं। राजस्थान के प्रत्येक जिले में पाटीदार समाजजन पूरी तरह से तैयार हैं। जीवनलाल पाटीदार ने कहा कि समग्र पाटीदार समाज प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर एकजुट हैं। पाटीदार समाज की मां उमिया के प्रति आस्था को दुनिया जानती हैं। विश्व में सबसे बड़ा मां उमिया का मंदिर पाटीदार समाज का गौरव हैं। मां उमिया के आशीर्वाद से आज पाटीदार समाज निरंतर ऊंचाई की बुलंदियों को छू रहा हैं। युवा वर्ग का हर क्षेत्र में बढ़चढ़ कर भाग लेना माता जी के आशीर्वाद का फल हैं। उपस्थित पंचों ने तन मन और धन से सहयोग का आश्वासन दिया।
बांसवाड़ा जिले से सभी समाजजन उपस्थित होंगे। कार्यक्रम में डडुका चौखला के वजवाना , जंतोड़ा ,सागवाड़िया,पारड़ा हेड़ा,नवापादर,अवलपुरा ,दौलतपुरा ,सेमलीया और समाघरा के लोग उपस्थित थे। इस दौरान समाज जगदीश वागड़िया ,लालेग भाई ,भेमजी भाई अवल पुरा ,गलजी भाई ,पवन भाई सेमलिया ने भी संबोधित किया। विकास संस्थान के अध्यक्ष मानशंकर जोगपुर ,नाथूलाल उदेया एनआरआई भाई ,नाथूलाल बढ़गी,नवनीत चीतरी ,वेलजी भाई जोगपुर ने प्रतिनिधित्व किया। उक्त जानकारी संस्थान के सचिव रामलाल पाटीदार खुमानपुर ने जानकारी दी।