राजस्थान आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी संघ डूंगरपुर ने नवनियुक्त चिकित्साधिकारियों का किया स्वागत
डूंगरपुर। राजस्थान आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी संघ डूंगरपुर द्वारा नवनियुक्त चिकित्सा अधिकारियों का स्वागत एवं अभिनंदन सम्मान समारोह मुख्य अतिथि अतिरिक्त निदेशक संभाग उदयपुर डॉक्टर प्रद्युमन कुमार राजोरा एवं अध्यक्षता उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग जिला डूंगरपुर डॉ. प्रदीप कुमार उपाध्याय विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक डॉ. विजय कुमार जोशी के सानिध्य में आयोजित किया गया । संघ अध्यक्ष डॉक्टर मनोहर सिंह राव के नेतृत्व में अभाव अभियोग की बैठक एवं नवनियुक्त चिकित्सा अधिकारी के सम्मान समारोह के आयोजित कार्यक्रम में सरस्वती स्तुति डॉ. अभय सिंह मालीवाड़ एवं धन्वंतरि वंदना डॉ. आनंद कुमार शर्मा द्वारा करके मुख्य अतिथियों द्वारा दीप ज्योत एवं पुष्पमाला अर्पण कर पूजा करके किया गया । संघ अध्यक्ष डॉक्टर मनोहर सिंह राव ने अतिथियों का माल्यार्पण, सॉल, साफा एवं उपर्णा पहनाकर स्वागत किया । प्रथम श्रेणी आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. लाल शंकर पाटीदार, डॉ. सुभाष चंद्र भट्ट, डॉ. बापूलाल गर्ग का भी पदोन्नति को लेकर स्वागत किया गया ।
जिले के नव नियुक्त आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।जिसमें आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी रतनपुर डॉ. मेघा टाक द्वारा नवनियुक्त महिला आयुर्वेद चिकित्साधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया गया एवं सीनियर चिकित्सा अधिकारियों ने नव नियुक्त चिकित्सा अधिकारियों का स्वागत अभिनंदन किया । अभाव अभियोग में राजस्थान आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी संघ द्वारा विविध अभावों को लेकर एक ज्ञापन दिया गया और इसके पश्चात अतिरिक्त निदेशक डॉ. प्रद्युमन राजोरा एवं उपनिदेशक डॉ. प्रदीप कुमार उपाध्याय ने जल्द से जल्द निराकरण लाने का आश्वासन दिया । अतिरिक्त निदेशक डॉक्टर राजौरा ने बताया के जिले में विविध विशेषज्ञ के रूप में चिकित्सा अधिकारियों की सेवाओं का लाभ पूरे जिले में मिले एवं औषधियां प्रत्येक औषधालय पर पहुंचाने के लिए बताया। उपनिदेशक ने सारे अभाव अभियोग का जल्द से जल्द निस्तारण करने को बताया । सहायक निदेशक ने आयुष हेल्थ वेलनेस सेन्टर को लेकर जानकारी दी ।
विभागीय गतिविधियों में विविध योजनाओं के बारे में संभागीय समन्वयक डॉ. अभयसिंह मालीवाड़ ने विस्तृत जानकारी देकर विभाग में चल रही विविध योजनाओं की जानकारी देकर अवगत करवाया । कार्यक्रम का संचालन डॉ. रमेश चंद्र भट्ट ने किया । आभार डॉ. प्रवीण कुमार पंड्या ने किया ।