आईएएस परीक्षा उतीर्ण करने के बाद साबला पहुची प्रेक्षा कोठारी, समाजजनों ने किया स्वागत
डूंगरपुर । आईएएस परीक्षा उतीर्ण करने के बाद डूंगरपुर जिले के साबला कस्बे की निवासी प्रेक्षा कोठारी के आज पहली बार कस्बे में पहुचने पर समाजजनों सहित ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया । कस्बे के मावजी सर्कल पर आईएएस प्रेक्षा कोठारी का श्री दिगम्बर जैन सहित सर्व समाज के लोगों ने फूल मालाओं के साथ भव्य आगवानी की। मावजी सर्कल से स्वागत यात्रा के रूप में प्रेक्षा अम्बिका गरबा चोक पहुची जहा माँ अम्बे के दर्शन किये। वही श्री पदम प्रभु दिगम्बर जैन मंदिर में सोलह श्रंगार की पूजन थाली व श्री फल के साथ भगवान की आराधना की। मंदिर में जैन समाज की ओर से प्रेक्षा का समाज के वरिष्ठजनो ने श्रीफल व शॉल ओढ़ाकर सम्मान व अभिनन्दन किया। इस मौके पर प्रेक्षा ने कहा की महिला सशक्तिकरण के साथ गरीब तबके के लोगो को हर सरकारी योजना का भरपूर लाभ दिलवाने का वे प्रयास करेंगी गौरतलब है आईएएस से पूर्व प्रेक्षा ने दिल्ली के जवाहरलाल विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र से एमए किया। ओर तैयारी करते हुए इकोनॉमिक सर्विसेज (आईईएस)में ऑल इंडिया में छठी रेंक हासिल की है। वही आईएएस में प्रेक्षा ने 309 वी रैंक हासिल की है | प्रेक्षा अपनी इस सफलता के पीछे दादाश्री स्वर्गीय कांतिलाल कोठारी का आशीर्वाद और माता संगीता देवी व राजेश कोठारी की प्रेरणा मानती है।