साबला । महिला एवं बाल विकास विभाग तथा आई पी ग्लोबल के सयुक्त तत्वाधान मे साबला खंड के भाटोली आंगनबाड़ी केन्द्र पर पोषण पखवाड़ा अभियान का शुभारम्भ किया गया। पोषण पखवाड़ा के तहत 1 सितंबर से 7 सितंबर तक मातृ वंदना सप्ताह का आयोजन किया जायेगा। जिसमे जिन जिन लाभार्थियो के आवेदन बाकी है उन सभी के फॉर्म भरने का कार्य अभियान स्तर पर किया जायेगा। साथ ही पोषण के वार्ता भी की जाएगी। गुरुवार को केन्द्र पर पंजीकृत गर्भवती व धात्री माताओ को गर्भावस्था के प्रारम्भ से डिलिवरी के बाद 2 साल तक का बच्चा हो जाने तक पोषण आहार तथा संस्थागत प्रसव के साथ साथ 6 माह तक शिशु को केवल माता का स्तनपान करने तथा 6माह उपरांत शिशु को दिया जाने वाले पूरक आहार के बारे मे ANM चांदनी साद ने जानकारी दी। गर्भावस्था के समय आयरन युक्त भोजन का अधिक मात्रा मे सेवन, समय पर स्वस्थ्य जाँच, हर माह वजन करवाने संबंधित चर्चा की के साथ ‘चैंपियन री माँ थोडो और खा’ स्लॉगन का आगाज किया गया। प्रथम बार माँ बनने वाली लाभार्थियो को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 3 किश्तों मे 5000 रुपये का भुगतान जचा- बच्चा के पोषण स्तर को बनाये रखने के लिए दिये जा रहे है।ताकि कम वजन का चैंपियन पैदा ना हो। जो जो पात्र लाभार्थी अभी वंचित है उन सभी के फॉर्म इस सप्ताह मे भरे जाने की जानकारी आई पी ई के ब्लॉक प्रोग्राम मेनेजर भैरू गुर्जर ने दी है। कार्यक्रम मे केन्द्र पर आशा सहयोगिनी कुसुम कुंवर,गीता मीणा, ANM चांदनी साद सहित केन्द्र की पात्र लाभार्थी महिलाओ की भागीदारी रही।