साबला। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय
तालोरा में गांधी व शास्त्री जयंती कार्यवाहक संस्था प्रधान अजय सेवक की अध्यक्षता, गमीरसिंह राठौड़, वार्ड पंच अर्चना जोशी, दिलीप जोशी के आतिथ्य, शंकरलाल मालीवाड के संयोजन, मनोज द्विवेदी के सहसंयोजन में मनाया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा सभी विद्यार्थियों को कलम भेंट की। अतिथियों एवं वक्ताओं ने गांधी व शास्त्री के जीवनी पर प्रकाश डाला। प्रेरक प्रसंग के द्वारा महापुरुषों के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। रघुपति राघव राजा राम की धुन के बाद आयोजित चार्ट प्रतियोगिता में प्रथम- हितेश पाटीदार व दीपक नाई, द्वितीय- विशाल पाटीदार, तृतीय- चेतन पाटीदार व रोबिन सिंह, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम – नरेश गायरी, द्वितीय-प्रियांशु राव व विपुल पाटीदार, तृतीय – चिराग जोशी, अनुभव प्रजापत व सुरेंद्र सिंह राठौड़ रहे। निर्णायक अजीत जैन, प्रवीण पाटीदार, मनोज द्विवेदी, हेमेंद्र लोहार, अनिल वेडा, नगीन दर्जी, प्रतीक जानी थे। सामूहिक शपथ ली गई। आभार नितिन जैन ने प्रकट किया।