विद्युत कुटीर ज्योति स्कीम में लगे मीटर का विद्युत विभाग ने थमाया भारी-भरकम बिल यह तो
साबला !डुंगरपुर जिले के साबला पंचायत समिति के निठाउवा गामड़ी कस्बे में ग्राम पंचायत पाल निठाउवा के धाणीफला में नानका पिता केसिया मीणा का परिवार बीपीएल श्रेणी के अन्तर्गत आता है और इस परिवार का घरेलू विद्युत कनेक्शन कुटीर ज्योति की स्कीम की श्रेणी में लगा हुआ है जबकि प्राथी ने पूर्व में भी बिल जमा किया है इस स्थिति को देखते हुए प्राथी के वर्तमान रीडिंग 9233 है जबकि विभाग के द्वारा गत पठन तिथि 10.06.2021 की रीडिंग 2156 थी और 10 अगस्त 2021 की रीडिग 22360 है इस प्रकार तीन माह में इस मीटर की विभागीय रिडिग 20204 यूनिट बिल के अंदर बता रही ह जिसकी राशि 167325 / है
और बिल जमा करने के लिए बुधवार 15 सितम्बर को पूरे दिन बाजार में घूमती रही फिर नानका मीणा की पत्नी कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष गौतमलाल बरगोट ने इस बिल मामले को गंभीरता से लेते हुए इस मामले की वास्तविक जानकारी प्राथी के घर जाकर की ओर महिला की पीड़ा को समझा और प्राथी का परिवार गरीब श्रेणी के अंतर्गत आता है जिसके घर में मात्र एक बल्ब जलता हैं और प्राथी का परिवार मजदूरी करके अपना जीवनयापन करता है जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गरीबों के मसीहा है इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब जनता के लिए कुटीर ज्योति योजना लागू की है और जिला उपाध्यक्ष ने महिला को आश्वासन दिया है की इस मामले की गभीरता से विभागीय के कर्मचारी की लापरवाही को गहनता से जांच की जाए और आपके बिल के राशि का जबतक संशोधन नहीं होता हैं तब तक आपको बिल की राशि जमा नही करनी है इस स्थिति को देखते हुए विभाग की बहुत लापरवाही का अंदेशा जताया जा रहा है इस प्रकार की लापरवाही एवम बिल में सशोधन विभाग द्वारा समय रहते सुधार कर उभोगकता को राहत प्रदान करे। गरीब परिवार के लिए बहुत बड़ी समस्या का पहाड़ खड़ा हों जाता है। रिपोर्ट मुकेश कलाल निठाउवा