साबला कस्बे में आईएएस प्रेक्षा कोठारी का भव्य स्वागत

On

आईएएस परीक्षा उतीर्ण करने के बाद डूंगरपुर जिले के साबला कस्बे की निवासी प्रेक्षा कोठारी के आज पहली बार कस्बे में पहुचने पर समाजजनों सहित ग्रामीणों ने स्वागत में पलक पावड़े बिछा दिए। आज दोहपर कस्बे में पहुचने पर मावजी सर्कल पर आईएएस प्रेक्षा कोठारी का श्री दिगम्बर जैन सहित सर्व समाज के लोगों ने फूल मालाओं के साथ भव्य आगवानी की। मावजी सर्कल से स्वागत यात्रा के रूप में प्रेक्षा अम्बिका गरबा चोक पहुची जहा माँ अम्बे के दर्शन किये। वही श्री पदम प्रभु दिगम्बर जैन मंदिर में सोलह श्रंगार की पूजन थाली व श्री फल के साथ भगवान की आराधना की। मंदिर में जैन समाज की ओर से प्रेक्षा का  राजमल सेठ, महावीर सेठ, गणेशलाल सराफ, दिनेश सराफ, सहित समाज के वरिष्ठजनो ने श्रीफल व शॉल ओढ़ाकर सम्मान व अभिनन्दन किया। इस दरम्यान मीडिया से रूबरू होते हुए प्रेक्षा ने पहली प्राथमिकता महिला सशक्तिकरण के साथ गरीब तबके के लोगो को हर सरकारी योजना का भरपूर लाभ देने का प्रयास करना बताया। गौरतलब है आईएएस से पूर्व प्रेक्षा ने दिल्ली के जवाहरलाल  विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र से एमए किया। ओर तैयारी करते हुए इकोनॉमिक सर्विसेज (आईईएस)में ऑल इंडिया में छठी रेंक हासिल की है। प्रेक्षा अपनी इस सफलता के पीछे दादाश्री स्वर्गीय कांतिलाल कोठारी का आशीर्वाद और माता संगीता देवी व राजेश कोठारी की प्रेरणा मानती है।

Join Wagad Sandesh WhatsApp Group

Advertisement

Related Posts

Latest News

डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न
डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक और सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Contact Us

Latest News

Advertisement

वागड़ संदेश TV