डूंगरपुर। जिले के साबला थाना क्षेत्र के साबला कस्बे में बुधवार को दिनदहाड़े एक ज्वैलरी शॉप में लूटपाट की वारदात हुई। बाइक पर आए तीन बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी से पिस्तौल की नोंक पर आधा किलो से ज्यादा चांदी लूटकर ले गए। नोट की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। साबला कस्बे में स्थित पारस ज्वैलर्स के मालिक मोहनलाल भगोरिया ने बताया कि दोपहर के समय शॉप पर बैठे हुए थे। उसी समय एक बाइक पर तीन बदमाश आये, जिसमें से एक नए तुरंत बाइक घुमा दी। बदमाश दुकान में आये और पिस्तौल दिखाकर ज्वैलरी मांगी। बदमाश दुकान से आधा किलो से ज्यादा चांदी के जेवरात लुटे वही दुकानदार से मारपीट भी की और फरार हो गए। लूट की वारदात पलभर में पूरे क्षेत्र में फैल गई और बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। सूचना पर साबला थाना पुलिस मौके पर पंहुची ओर घटना की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने जिले के सभी मार्गो पर नाकाबंदी कर दी इर बदमाशो की तलाश शुरू कर दी। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले, जिसमें लूटेरे वारदात को अंजाम देते हुए नजर आ रहे है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।