साबला ब्लॉक के Acbo भवानी सिंह राठौड़ हुए सेवानिवृत्त, राजकीय सम्मान के साथ पहुचे निवास पर

On

साबला। डूंगरपुर जिले के साबला ब्लॉक के acbo भवानी सिंह राठौड़ अपनी शिक्षा जगत में 3 दशक से अधिक लंबी मैराथन सेवा के बाद आज सुबह ब्लॉक साबला राजकीय सम्मान के साथ अपने निवास लोटे । इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुखदेव मीणा अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी तेज सिंह चुंडावत ,महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरिशचंद्र ठाकुर ,सहायक प्रशासनिक अधिकारी महिपाल सिंह चुंडावत पुजी लाल यादव लेखाकार अणदा राम उपस्थित रहे । एक झलक acbo ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के जीवन पर डालते हैं इनका जन्म 1 सितंबर 1961 मैं स्वर्गीय अर्जुन सिंह माता स्वर्गीय गमीर कुंवर निवासी रायकी के घर में हुआ ।आपने शिक्षा प्राप्त करते हुए 2 नवंबर 1987 में तृतीय श्रेणी शिक्षक बन कर अपनी राजकीय सेवा को शुरू किया। नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए बेदाग छवि और ईमानदारी के साथ अपनी राजकीय सेवा निभाते हुए धीरे धीरे एक के बाद एक प्रमोशन लेते हुए वर्ष 2015-16 में खेड़ा आसपुर के प्रधानाचार्य बन कर शिक्षा जगत में एक उपलब्धि हासिल की ।लेकिन इसके तत्काल 2 साल बाद ही उपलब्धि की एक और मिसाल कायम करते हुए अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी साबला के पद पर काबिज हुए एवं राजकीय सम्मान एवं बेदाग छवि के साथ 33 वर्ष 10 माह की राजकीय सेवा पूरी कर आज सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर ग्रामीणों ,सामाजिक संगठनों एवं गणमान्य नागरिकों के द्वारा अपने-अपने अंदाज में स्वागत की रस्म अदा की गई । बागड़ क्षत्रिय महासभा मंडल आसपुर द्वारा अभिनंदन पत्र व शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया ।इस अवसर पर अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह करेलिया जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह भेखरेड मंडल महामंत्री लक्ष्मण सिंह सरमारिया ओड़ा, ब्लॉक कोंग्रेस कमेटी अध्यक्ष करण सिंह चौहान ईश्वर सिंह चौहान गोपाल सिंह राठौड़ पटवारी टोकवासा, सरदार सिंह पटवारी टोकवासा ,पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी अनूप सिंह सिसोदिया व कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। वहीं ग्रामीणों की ओर से साफा बांध, माल्यार्पण कर नारियल भेंट किए गए। इस अवसर पर धूल सिंह राठौड़ ,बैठक अध्यक्ष जसु काका बहादुर सिंह ,किशन सिंह व ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन ईश्वर सिंह सिसोदिया प्राध्यापक ने किया ।वही पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी अनूप सिंह राठौड़ ने मंच साझा करते हुए बताया कि शिक्षा जगत की जिम्मेदारियों से सेवानिवृत्त होकर अब आप पर समाज और भावी पीढ़ि को दिशा देने की जिम्मेदारी आई है जिसे भी आप बखूबी निभाए एवं सामाजिक कार्यों में भागीदारी निभाने की बात कही

<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/KpLNOI5B82Y\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>

Join Wagad Sandesh WhatsApp Group

Advertisement

Related Posts

Latest News

डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न डूंगरपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न
डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक और सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर...

Advertisement

आज का ई - पेपर पढ़े

Advertisement

Advertisement

Contact Us

Latest News

Advertisement

वागड़ संदेश TV