ओबरी थाना क्षेत्र के घाटा का गांव का मामला
ओबरी। जिले में दिन ब दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही है जिससे चोरों में पुलिस का खौफ कम दिखता जा रहा है। ओबरी थाना क्षेत्र के घाटा का गांव में चोर ने महाकाली मंदिर में धावा बोल कर मंदिर के दान पेटी से नगदी एवं चांदी की दो चुडीया चुरा कर भाग गए। मंदिर कमेटी सचिव दिनेश पाटीदार ने बताया कि घाटा का गांव के महाकाली मंदिर में गुरूवार रात्री को चोर ने मंदिर में घुस कर मंदिर के दोनों दरवाजों के ताले तोड़ मंदिर में चोरी की। वहीं आर्यन ग्रुप जो मंदिर में हरीयाली बनाए रखने के लिए पेड़ पौधे लगाने का काम करता है हरीयाली में प्रयुक्त औजार मंदिर में बने एक कमरे में पड़े थे। चोरों ने कमरे का ताला तोड़ कर उन औजार की मदद से मंदिर में रखी दान पेटी को निकालने की काफ ी कोशिश की, परन्तु दान पेटी बहुत अधिक भारी होने से नहीं निकली। तब चोर ने मातारानी के हाथों पकड़े त्रिशुल निकाल कर उसे मोड़ दिया। दान पेटी के मुख को उन औजारों से चौडा कर उस त्रिशुल की मदद से दान पेटी में रखे सारे रूपए चुरा लिए और सारे औजार वहीं मंदिर में छोड़ भाग गए। मंदिर कमेटी अध्यक्ष रविशंकर पाटीदार ने बताया कि पुर्व में ऐसी चोरी की कई घटना हो चुकी है। चोरी का खुलासा आजतक नहीं Oओबरी के वडीखण्ड़ माता मंदिर में पूर्व में हुई चोरी की घटना का पर्दाफ ाश आज तक नहीं हुआ है। जबकि सीसी टीवी में चोरों की तस्वीर भी दिखाई दे रही थी। परन्तु आज तक पुलिस ने उस मामले को ठण्डे बस्ते में डाल रखा है। पुर्व उपसरपंच भोपालसिंह पंवार ने बताया कि मंदिर में हुई चोरी की घटना के बाद तत्कालीन थाना क्षेत्र सागवाड़ा में सीएलजी बैठक में थानाधिकारी अजयसिंह राव से इस घटना के खुलासे की मांग की थी, परन्तु आज तक चोरो का पता नहीं लग पाया है। जबकि मंदिर में लगे सीसी टीवी फु टेज भी पुलिस को उपलब्ध करवाई गई थी उसके बाद भी पुलिस सिर्फ हाथ पे हाथ धरी दिख रही है। देखना तो यह है कि ओबरी में नवीन थाना खुलने के बाद पुलिस कब तक इस मामले को सुलझा लेती है।