सागवाड़ा। उपखंड अधिकारी राजीव द्विवेदी ने राजकीय गौरीशंकर उपाध्याय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीलूड़ा का औचक निरीक्षण किया। उपखंड अधिकारी ने विद्यालय के कक्षाओ का अवलोकन करते हुए विद्यार्थियों को स्माइल प्रोग्राम, हवामहल,ऑनलाइन क्विज,सप्ताह टेस्ट व ऑनलाइन गृह कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी, साथ ही छात्रों द्वारा किए गए गृहकार्यों पर संतोष व्यक्त किया। द्विवेदी ने शिक्षकों से आह्वान किया कि कोरोनाकाल के दुष्प्रभाव के कारण शिक्षा की मुख्य धारा से दूर हुए छात्रों पर अतिरिक्त मेहनत करके उन्हें कक्षा स्तर के अनुकूल बनाना होगा ।
विद्यालय के कार्यवाहक संस्था प्रधान दीपक सारगीया ने बैठक में विद्यालय द्वारा संचालित गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी । सीबीईओ सागवाड़ा भेमजी खांट द्वारा किए गए नवाचार के तहत स्थानीय विद्यालय में गोद लिए गए बच्चों के बारे में उपखंड अधिकारी को अवगत कराया गया। कार्यक्रम का संचालन सुनील भट्ट ने किया और आभार बापुलाल माली ने माना ।
<iframe width=\”560\” height=\”315\” src=\”https://www.youtube.com/embed/_e2gYD74yiU\” title=\”YouTube video player\” frameborder=\”0\” allow=\”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture\” allowfullscreen></iframe>