ओबरी। ओबरी थाना क्षेत्र के घाटा का गांव के उपसरपंच पर गुरूवार रात को दो मोटर साईकिल सवार लोगों ने हमला कर उपसरपंच को घायल कर दिया। शुक्रवार को ओबरी थाना में उपसरपंच की रिपोर्ट पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। थानाधिकारी अनिल देवल ने बताया कि घाटा का गांव के उपसरपंच डायालाल प्रजापत पुत्र लालषंकर प्रजापत ने रिपोर्ट देकर बताया कि गुरूवार रात को गांव में टहल कर स्वयं के घर की ओर आ रहा था। इस दौरान रास्ते में घर से तोडी दुर दो मोटर साईकिल सवार लोगों ने उसे रोका और पिछे से एक व्यक्ति ने लठ्रठ से अचानक हमला कर दिया। उसके के चिल्लाने पर मोटर साईकिल सवार छह अज्ञात लोगों मौके से भाग गए। उपसरपंच प्रजापत ने रिपोर्ट में बताया कि पूर्व में उसके द्वारा ग्राम पंचायत के कार्यो को लेकर ज्ञापन दिया गया था। थानाधिकारी देवल ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच के आदेष हेड कानि हरिश चन्द्र को दिए।