ओबरी। राउमावि बरबोदनिया में एडीपीसी समसा गोवर्धनलाल यादव ने आकस्मिक निरीक्षण कर विद्यालय संचालन को परखा। उन्होंने स्माईल 3 एवं पोर्टफोलियो का अवलोकन कर संतुष्टि जताई व कार्य पुस्तिका एवं निशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण की जानकारी ली। नामांकन, कक्षा अवलोकन कर दिशा निर्देश दिए। प्रधानचार्य प्रशांत दीक्षित ने विद्यालय में कक्षा कक्ष की कमी के बारे में अवगत करवाकर अतिरिक्त कक्षा कक्ष की माँग प्रस्तुत की। विद्यालय में संचालित व्यावसायिक शिक्षा के दोनों ट्रेड की लैब का अवलोकन कर शिक्षण की प्रगति पर संतुष्टि जताई। अतिथियों का स्वागत शैलेश शर्मा ने किया एवं आभार शंकर लाल यादव ने माना। इस अवसर दिनेशचंद्र भट्ट, मोहिनी उपाध्याय, करुणा सिंह, नाथुलाल रोत, बंशीलाल पाटीदार, लालजी पाटीदार, नारायण मीणा, मोहनलाल पाटीदार, बंशीलाल बलाई, यतिन जोशी, हेमा ठाकुर, प्रवीण सिंह एवं मुकेश सैनी सहित कई मौजूद थे।